जोक्स हमेशा से ही लोगों को हंसाने और गुदगुदाने का एक बढ़िया जरिया रहे हैं। शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे चुटकुले पसंद नहीं। हंसना हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ शारीरिक, बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। यही वजह है कि डॉक्टर भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। अगर आप भी अक्सर अपना स्ट्रेस दूर करने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-
आज पप्पू ने विज्ञान को हिला डाला
टीचर- छिपकली कौन है ?
पप्पू- छिपकली एक गरीब मगरमछ हे
जिसे बचपन में
बॉर्नवीटा नहीं मिला और वो कुपोषण का शिकार हुई।
पत्नी – अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पर लगा दो ना।
पति – अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ, मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है
पत्नी – अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है।
टीचर- चिंटू, उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े। इन दोनों वाक्यों में अंतर क्या है ?
चिंटू – सर, पहले वाक्य से पता चलता है कि व्यक्ति कि शादी नहीं हुई है,
जबकि दूसरे वाक्य से उसके शादी-शुदा होने का पता चलता है।
टीचर अभी तक बेहोश है