लोग इस दिनों लगातार काम के बोझ की वजह से कई समस्याओं का शिकार होते जा रहे हैं। आजकल शारीरिक ही नहीं, मानसिक बीमारियां भी तेजी फैल रही हैं। ऐसे में खुद को सेहतमंद बनाने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं। हंसना इन्हीं में से एक है, जिससे तनाव दूर होता है और फेफड़े भी मजबूत होते हैं। अगर आप भी जोक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो आज हम आपके कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी।
1) भिखारी (अपने बेटे से)- बेटे, यदि हमारी सात लाख की लॉटरी लग गई
तो सबसे पहले मकान खरीदूंगा, फिर अपने और तुम सबके लिए नए-नए
कपड़े सिलवाऊंगा, इसके अलावा।
बेटा (पिता की बात बीच में काटते हुए) – इसके अलावा पापा एक कार
खरीद लेना। हम लोग उसमें बैठकर भीख मांगने चला करेंगे, क्योंकि मैं
पैदल चलते-चलते थक जाता हूं।
2) बेटा- पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी- वो कैसे बेटा?
बेटा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी।
एक बार टिल्लू डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर – कौन सा ग्रुप है आपका?
संता- जी नादान परिंदे।
डॉक्टर – ब्लड ग्रुप पूछ रहा हूं, ‘व्हाटसएप के कीड़े’!