दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स हो जिसे हंसना न पसंद हो। खुश रहने के लिए चुटकुले पढ़ना काफी जरूरी है। जिससे आपका मूड बेहतर होता है। हंसने से आपके दिल को शांति तो मन को सुकून पहुंचता है। यहां तक कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। हंसी शरीर का ब्लड सर्क्यूलेशन बढ़ाती हैं और हमारे दिल को हेल्दी रखती है। हमारे दिमाग़ को स्ट्रेस और तनाव से कुछ देर राहत भी मिलती है।
1. शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा, पाठ करने लगा
और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा
गरीबों की मदद करने लगा
सारे ग़लत काम छोड़ दें
और प्रभु की
भक्ति में लग गया
अब पत्नी फ़ोन पर, अपने पति के बारे
में सहेली को बता रही थी- साहबजादे
अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में
लगे हैं।
2. पत्नी: अगर मैं 4 -5 दिन घर में ना
दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
पतिः (खुशी से) अच्छा लगेगा.
फिर तो पत्नी उसे सोमवार को
नहीं दिखी,
मंगलवार को भी नहीं दिखी… बुध को नहीं, गुरुवार को भी नहीं दिखी,
शुक्रवार को जब आंख की सुजन थोड़ी
कम हुई तब थोड़ा-थोड़ा दिखाई
देना शुरू हुआ।