यूपी टी20 लीग (UPT20 League) के 29वें मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल एक बार फिर जीत लिया. दरअसल, मेरठ मेवरिक्स और लखनऊ फालकन्स (UP T20 League Meerut Mavericks vs Lucknow Falcons) के बीच मैच के दौरान मेरठ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह ने धमाल मचाया और केवल 13 गेंद पर 24 रन की पारी खेली, अपनी छोटी सी धुआंधार पारी में रिंकू ने 1 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी बल्लेबाजी की खासियत ये थी कि उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 193 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. मेरठ मेवरिक्स की ओर से रिंकू के अलावा कप्तान माधव कौशिक ने 52 गेंद पर 84 रन की पारी खेली. दोनों की बल्लेबाजी के दम पर मेरठ ने 193 का स्कोर बनाया था.
वहीं, दूसरी ओर लखनऊ की टीम मैच में केवल 102 रन ही बना सकी. लखनऊ की पूरी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.2 ओवर में 102 रन ही बना सकी और मेरठ की टीम 91 रन से मैच जीतने में सफल रही.
रिंकू बन चुके हैं भविष्य के स्टार
IPL 2023 में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने वाले रिंकू को भारतीय टीम में खेलने का भी मौका मिला है. रिंकू ने अगस्त में आयलैंड के खिलाफ अपना टी-20 डेब्यू किया था. हालांकि पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका था. इसके अलावा अपने दूसरे मैच में इस बल्लेबाज ने 21 गेंद पर 38 रन की तूफानी पारी खेलकर धमाका कर दिया था. आयरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे मैच में रिंकू ने 21 गेंद पर 38 रन बनाए थे जिसमें 2 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता पाई थी. अब रिंकू सिंह एशियन गेम्स में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम पहली बार खेल रही है. पूरा क्रिकेट टूर्नामेंट 20-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. चीन में इस बार एशियन गेम्स खेला जाने वाला है. क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 28 सितंबर से होगा और 8 अक्टूबर खेली जाएगी.
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक और शिवम दुबे
स्टैंडबाय खिलाड़ी: साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन