कोलंबो में भारत ने एशिया कप सुपर 4 में श्रीलंका को 41 रन से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित ने बल्ले से रिकॉर्ड तोड़ पारी खलकर अपने 10 हजार रन पूरे किए और खई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
ऐसे में 20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर गेंदबाज दुनिथ वेलालगे ने भारत के खिलाफ एशिया कप में दमदार पांच विकेट चटकाए। एशिया कप में पहली बार किसी हारने वाली टीम के खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। ऐसे में वेलालगे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। भारत के पांच विकेट चटकाने पर वेलालगे ने विराट कोहली के विकेट को सबसे अहम बताया है।
मैच के बाद प्रेस कान्फ्रैंस में कहा कि “मेरे लिए विराट कोहली नंबर 1 बल्लेबाज हैं। मैं उन दो बल्लेबाजों (कोहली और रोहित) के बड़े विकेट लेकर बहुत खुश हूं। मुझे अपने बेसिक्स और खुद पर भरोसा है।” वेलालगे ने कहा कि वे भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ स्टंपस लाइनों के बीच में गेंदबाजी करने की कोशिश करने कर रहे थे।