कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को हिमाचल के कुल्लू जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. प्रियंका गांधी चंडीगढ़ से हवाई जहाज के जरिये कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पहुंची, जहां उनका स्वागत किया गया. प्रियंका के साथ सीएम सुक्खू, राजीव शुक्ला के अलावा, अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे. प्रियंका ने मनाली के आलू ग्राउंड में आपदा प्रभावितों से बातचीत की. इसके अलावा, उन्होंने पतलीकूहल में भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायदा लिया,
इस दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल में हुए नुकसान को लेकर राष्ट्रीय आपदा घोषित करे. केंद्र सरकार हिमाचल के साथ सियासी द्वेष ना करे. साथ ही प्रियंका ने कहा कि किसानों, बागवानों की मदद के लिए विदेशी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाया जाए. प्रियंका ने कहा कि केंद्र सरकार नेशनल हाइवे की रिपेयरिंग के काम में भी तेजी लाए.
सीएम सुक्खू ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हिमाचल के कुल्लू में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. प्रदेश में इस आपदा से बहुत से लोग बेघर हुए हैं और कई लोगों ने जान गवाई है. प्रदेश में इस आपदा से बहुत से लोग बेघर हुए हैं और कई लोगों ने जान गंवाई है. प्रदेश सरकार प्रभावितों को हर मुमकिन सहयोग प्रदान करने के प्रयास कर रही है.
कुल्लू दौरे के बाद प्रियंका गांधी मंडी जिला के पंडोह पहुंची. यहां भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बीबीएमबी के हैलिपैड पर लैंड करने के बाद प्रियंका गांधी यहां से सड़क मार्ग से देवरी गांव के लिए रवाना हुई हैं. देवरी गांव में वह प्रभावितों के साथ मुलाकात करेंगी. उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित अन्य नेता भी मौजूद हैं.