आईआईटी मंडी में रैगिंग विवाद का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि अब एक और विवाद के साथ आईआईटी मंडी का नाम जुड़ गया है. अब आईआईटी के निदेशक प्रो, लक्ष्मीधर बेहरा ने हिमाचल प्रदेश में आई आपदा का कारण लोगों द्वारा मांसाहार का सेवन करना बताया है. उन्होंने मांसाहार और पशुओं को काटने को बादल फटने, भूस्खलन और आपदा कारण बताकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने यह बयान छात्रों को संबोधित करते हुए आईआईटी कैंपस में दिया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं लोगों की तरफ से सामने आ रही हैं.
यह वीडियो कब का है और किस संदर्भ में आईआईटी के निदेशक ने यह बात कही, इसका पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन इस बयान के बाद आईआईटी मंडी के साथ एक और विवाद जुड़ गया है. वीडियो में आईआईटी के निदेशक छात्रों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि अच्छे इनसान बनने के लिए आपको क्या करना होगा? मांस न खाएं. हिमाचल में निर्दोष जानवरों को काट रहे हैं. इसका पर्यावरण से भी संबंध है. लोग जानवरों की हत्या और पर्यावरण के बीच संबंध नहीं देख पाएंगे, लेकिन लैंडस्लाइड, बादल फटना और अन्य प्राकृतिक आपदाएं जानवरों के प्रति क्रूरता का प्रभाव है. इसके बाद वे छात्रों को मांसाहार न करने की शपथ भी दिला रहे हैं. छात्रों ने जब उनकी बात का जबाब हल्के स्वर में दिया, तो वह ऊंचे स्वर में जवाब देने के लिए भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आईआईटी मंडी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. हालांकि आईआईटी मंडी मीडिया सेल से इस बारे संपर्क भी किया गया, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी आईआईटी की तरफ से कोई भी प्रक्रिया मीडिया में नहीं दी गई है.
आईआईटी के निदेशक का यह वीडियो कब का है, यह बात अभी तक साफ नहीं हो सकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि वीडियो को छात्रों के ही एक ग्रुप ने सबसे पहले यूट्यूब पर अपलोड किया है. इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने की मंशा के पीछे हाल में ही आईआईटी मंडी द्वारा रैगिंग करने वाले छात्रों के खिलाफ की गई कार्रवाई से भी जोडक़र देखा जा रहा है. आईआईटी मंडी के निदेशक लक्ष्मीधर बेहरा कुछ समय पहले भूत होने का दावा कर भी चर्चा में आ चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि पवित्र मंत्रो द्वारा अपने एक दोस्त के अपार्टमेंट से बुरी आत्माओं को भगाने की प्रक्रिया के दौरान वह मौजूद थे.