हिमाचल को देवभूमि यूं ही नहीं कहा जाता. यहां के कण में देवताओं का वास है. अज्ञातवास के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने हिमाचल का भ्रमण किया था, जिसके कई प्रमाण यहां मौजूद हैं. बिलासपुर में एक ऐसी चीज़ मिली है, जिसे देखने के लिए खूब भीड़ उमड़ रही है. बिलासपुर जिला के अंतर्गत गोबिंद सागर झील लुहणूघाट में पानी मे तैरता हुआ पत्थर मिला है.
पत्थर को रामसेतु से जोड़ा जा रहा है, वहीं लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है. लुहणू मैदान स्थित हनुमान मंदिर में पत्थर को स्थापित किया गया है. पत्थर को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. बताया जा रहा है कि बैरी दडोला निवासी मोटर बोट चालक विजय चंद को यह पत्थर मिला है. पत्थर को अब आस्था से जोड़ा जा रहा है. लोग पत्थर के दर्शन कर रहे हैं. बहरहाल यह पत्थर आस्था का केंद्र बना हुआ है. उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पत्थर आगामी भविष्य में भी आस्था का केंद्र ही रहेगा. उन्होंने कहा कि इस पत्थर को हनुमान मंदिर लोगों में स्थापित किया गया है, जो भी लोग इस आस्था के केंद्र इस पत्थर के दर्शन करना चाहते हैं, वह हनुमान मंदिर लखनऊ घाट में आकर इसके दर्शन कर सकते हैं.