प्रदेश के परवाणू और कालाअंब शहर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में पहला और दूसरा सम्मान मिला है. परवाणू पहले स्थान पर है और कालाअंब दूसरे स्थान पर है. देशभर में 131 गैर प्राप्ति शहरों में से परवाणू और कालाअंब शहर की वायु गुणवत्ता सबसे साफ है. ऐसे में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हिमाचल को इसके लिए सम्मानित किया गया है.
गैर प्राप्ति शहरों में वह शहर शामिल हैं, जो वायु गुणवत्ता के मानकों को पूरा नहीं करते हैं. परवाणू और कालाअंब शहर भी इन शहरों की सूची में शामिल थे, लेकिन अब इन शहरों की वायु गुणवत्ता में बाकी शहरों के मुकाबले सबसे ज्यादा सुधार हुआ है. वन एवं जलवायू परिवर्तन मंत्री भारत सरकार भूपेंद्र सिंह यादव व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान की ओर से 37.50 लाख और 25.00 लाख रुपए का नकद पुरस्कार इन दोनों शहरो प्रदान किया गया.