सेब सीजन के पहले चरण में सडक़ बहाल न होने का हवाला देकर सेब नाले में फेंकने वाले बागवान पर कार्रवाई हुई है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रोहड़ू क्षेत्र में सेब नाले में बहाने वाले बागबान पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यशवंत नाम के बागबान को नोटिस भेजकर 15 दिन के भीतर इसका भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. जुलाई में भारी बारिश के बाद रोहड़ू के बलासन निवासी बागबान यशवंत ने अपना कुछ क्रेट में सेब साथ लगते नाले में फेंक दिया था. बाद में किसी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
तब बागबान ने कहा कि सडक़ बंद होने की वजह से सेब सड़ गया था. इसलिए उन्होंने सेब को नाले में फेंका है. सेब नाले में फेंकते वक्त किसी ने इसका वीडियो बना दिया, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया गया. तब मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि भाजपा झूठ फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है. बागबानी मंत्री के निर्देशों पर एसडीएम रोहड़ू ने इस मामले की जांच की और वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ रोहड़ू में एफआईआर भी करवाई गई. अब इस मामले में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई की है.