पति-पत्नी का रिश्ता नोक-झोंक से भरा होता है. जहां इस रिश्ते में प्यार भरा होता है वहीं तकरार ही कम नहीं होती. पति-पत्नी जबतक एक-दूसरे से लड़ाई ना करें, तब तक दोनों को चैन नहीं आता. वैसे तो आपस में ये काफी लड़ाइयां करते हैं, लेकिन जहां कोई और उनके बीच आने की कोशिश करता है, वहीं शुरू हो जाता है महासंग्राम. सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने साथ हुई एक ऐसी घटना को शेयर किया, जिसमें एक पोजेसिव पत्नी ने उससे बदला ले लिया. बदला सिर्फ इस बात का कि उसने महिला के पति को स्वीटहार्ट कह डाला था.
होटल में खाना खाने के बाद वेटर्स के लिए टिप छोड़ने का चलन है. जिसकी जितनी इच्छा होती है, वो उतना टिप दे देता है. इसे लेकर कई बार बहस हो चुकी है कि क्या होटल में बिल देने के बाद टिप देना जरुरी है? कुछ इसे जरुरी बताते हैं तो कुछ के मुताबिक़, ऐसा बिलकुल भी जरुरी नहीं है. हाल ही में एक वेट्रेस ने शेयर किया कि एक कपल ने इसके लिए टिप में क्या छोड़ा था?
वायरल हो रही इस खबर को सोशल मीडिया पर एक रेस्त्रां की वेट्रेस ने शेयर किया. उसने बताया कि कैसे एक कपल ने उसके लिए बिल में टिप नहीं छोड़ी. सिर्फ एक ऐसा नोट लिखकर रख दिया, जिसे पढ़ने के बाद वेट्रेस को हंसी भी आई और गुस्सा भी आया. वेट्रेस ने बताया कि एक कपल ने करीब 27 सौ रुपए का बिल चुकाया. जब वेट्रेस ने बिल उठाया तो उसमें टिप की जगह एक कागज पर नोट लिखा हुआ था. इसमें लिखा था कि मेरे पति को स्वीटहार्ट मत बोलो.
सोशल मीडिया साइट इमगुर पर वेट्रेस ने बिल की तस्वीर शेयर की. पत्नी ने बिल तो चुका दिया लेकिन उसमें वेट्रेस के लिए भी छोड़ दिया. मैसेज में लिखा था कि उसके पति को स्वीटहार्ट नहीं बोलना चाहिए. साथ में एक भी रुपया उसने टिप में नहीं छोड़ा था. लोगों ने इसपर मिक्स रिएक्शन दिया. कई ने पत्नी को बेहद इनसिक्योर बताया. एक ने लिखा कि साउथ अमेरिका में लोग एक-दूसरे को हनी, स्वीटहार्ट, स्वीटी ही बुलाते हैं. ऐसे में ये कोई बड़ी बात नहीं थी. हालांकि, कई ने रेस्त्रां में टिप देने के सिस्टम को बंद करने की रिक्वेस्ट की.