वियतनाम (Vietnam Man Sleep Disorder) का रहने वाला एक शख्स पिछले काफी वक्त से अजीबोगरीब कारण के चलते चर्चा में है. वो इसलिए क्योंकि वो पिछले 60 सालों से सोया (Man who doesn’t sleep) नहीं है. आखिरी बार वो 1962 में सोया था पर तब से अब तक उसे कभी नींद नहीं आई. सोने को कई बार हम हल्के में लेते हैं. लोग अक्सर अपने शरीर का मजाक बनाकर रख देते हैं. देर से सोना, जल्दी उठ जाना, देर रात तक पार्टियों और काम में खुद को व्यवस्थ रखने से उनके शरीर पर जो बुरा प्रभाव पड़ता है, उसका उन्हें अंदाजा भी नहीं होता. ऐसा ही आदमी के साथ भी हुआ, हालांकि, उसके नींद न आने के पीछे का कारण काफी अलग है.
इसी साल फरवरी के महीने में ‘Drew Binsky’ नाम के यूट्यूबर ने अपने चैनल पर Thai Ngoc नाम के एक शख्स पर वीडियो बनाकर पोस्ट किया था जो वियतनाम का रहने वाला है. ड्रू के मुताबिक थाई की उम्र 80 साल है और वो पिछले 60 सालों से सोया नहीं है. आम इंसान को 7-8 घंटे की नींद लेना बेहद जरूरी होता है. अगर ऐसा ना किया जाए तो उसकी तबीयत बिगड़ सकती है, पर थाई 60 सालों से नहीं सोए और डॉक्टर भी उनकी इस कंडीशन का कारण नहीं जानते हैं.
1962 में उन्हें भयंकर बुखार हुआ था. ठीक होने के बाद से उनकी नींद हमेशा के लिए उड़ गई. कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया गया है कि थाई की पत्नी, बच्चों या पड़ोसियों ने उसे कभी सोते हुए नहीं देखा है. आपको बता दें कि नींद न आने की इस कंडीशन को इंसोम्निया कहते हैं जो एक तरह का स्लीप डिसऑर्डर है. अगर इंसान चार-पांच रात ना होए तो उसकी तबीयत बिगड़ जाती है पर थाई बिल्कुल स्वस्थ हैं. वो सेहतमंद खाना खाते हैं, ग्रीन टी पीते हैं और उन्हें वाइन पीना बहुत पसंद है.
ड्रू बिंस्की का यूट्यूब वीडियो वायरल हो रहा है. इसे 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि शख्स 80 साल से ज्यादा का है, शराब पीता है, सिगरेट पीता है और सोता नहीं है…ये उन तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुंह पर तमाचा मार रहा है जो सोने को बेहद जरूरी बताते हैं! एक ने कहा कि शख्स जरूर एलियन होगा इस वजह से उसे नींद नहीं आती है.