केंद्र सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने से ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है. यह बैठक सर्किट हाउस शिमला में शुरू होने वाली है. हिमाचल में विधानसभा का मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसलिए अब ये अटकलें हैं कि इस बैठक को बुलाने का मकसद क्या है? एक तरफ भाजपा नेता लोकसभा के चुनाव जल्दी होने की संभावनाओं के अनुसार तैयारी कर रहे हैं, दूसरी तरफ संसद के विशेष सत्र को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
भाजपा विधायकों की ड्यूटी इस बार राजस्थान चुनाव में भी लगेगी. ऐसे में संभव है कि मानसून सत्र की रणनीति को लेकर ही आज कोई चर्चा फाइनल हो. अभी विधायक मानसून सत्र के लिए अपने सवाल दे रहे हैं. विधायक दल की बैठक में विपक्ष विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए भी रणनीति तैयार करेगा.
हिमाचल में कांग्रेस की सरकार के नौ महीने पूरे हो चुके है. इसके अलावा हिमाचल में भारी बारिश के कारण आई आपदा के कारण प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए है. विधानसभा सत्र के दौरान इस पर ज्यादा गहमागहमी होने के आसार है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई सडक़ें काफी समय से बंद हैं. इन सडक़ों को खोलने के जब विपक्ष के लोगों ने अपनी जेसीबी लगाई, तो फिर सरकार ने भाजपा की जेसीबी हटाने के आदेश जारी किए. हिमाचल प्रदेश में बंद पड़ी सडक़ों को ठीक करने की बजाए, सरकार कांग्रेस के ठेकेदारों की लिस्ट बना रही है.