ज्यूरिख डायमंड लीग में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा रजत पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 85.71 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए डायमंड लीग के फाइनल में जगह बनाई। फाइनल 17 सितंबर को अमेरिका के यूजीन में होगा। विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज बस कुछ सेंटीमीटर से पहले स्थान पर रहने से चूक गए। बता दें कि विश्व चैंपियनशिप में कांस्य जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जाकुब वादलेच ने 85.86 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ पहला स्थान हासिल किया। नीरज उनसे 15 सेंटीमीटर पीछे रह गए।