मूसलाधार वर्षा और जानलेवा बरसात ने इस बार चारों ओर कहर बरपाया है. उपतहसील टीहरा के तहत लोगों के घरों, गोशालाओं और शैड्स को लगभग एक करोड़ 63 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है. उपतहसील टीहरा के तहत 24 घर गिर गए हैं, जबकि 96 गोशालाएं जमींदोज हो गई हैं.
इसके अलावा 339 घर खतरे की जद में हैं. बरसात में तहसील के अंतर्गत एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. नायब तहसीलदार टीहरा शशि पाल मॉडगिल ने कहा कि नुकसान की रिपोर्ट सरकार व उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है ताकि प्रभावितों को शीघ्र राहत प्रदान की जा सके.