राखी के पर्व को लेकर बुधवार को हिमाचल में संशय की स्थिति बनी रही. भद्रा के चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में महिलाओं ने भाई की कलाई पर राखी नहीं सजाई. हालांकि कुछ एक क्षेत्रों में बहनों ने बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे से पहले ही भाई को राखी बांध दी.
कई महिलाओं का कहना था कि अगर राखी आज नहीं है, तो अवकाश किस लिए दिया गया. हालांकि आज बस स्टॉप पर महिलाओं की ज्यादा भीड़ देखने को मिली. राखी और मिठाई की दुकानों में इतना रश था कि तिल धरने को भी जगह नहीं मिल रही थी. इसी बीच माहिलाओं ने एचआरटीसी की बसों में सरकार द्वारा दी गई मुफ्त यात्रा का लुत्फ भी उठाया.