प्रदेश के कांगड़ा जिला के पालमपुर उपमंडल के धर्मन गांव के व्यक्ति से हवाई जहाज की टिकट बुक करवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट ने पीडि़त से टिकट बुक कराने के नाम पर करीब दो लाख 70 हजार रुपए ठग लिए. आरोपी एजेंट फरीदाबाद का रहने वाला है. आरोपी ने और भी कई लोगों ठगी का शिकार बनाया है. शातिरों ने विदेश जाने वाले कई स्टूडेंट्स को भी ठगा है. आरोपी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ दिल्ली में भी कई एफआईआर दर्ज हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी लोगों से ठगी करने के बाद दिल्ली से कार्यालय छोड़ कर फरार हो गया है.
जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार हुए सुशांत शर्मा निवासी धर्मन तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा ने बताया कि उसने अपनी मां रमा शर्मा को इंडिया से कनाडा बुलाने के लिए अपने दोस्त के माध्यम से दिल्ली से कनाडा की टिकट बुक करवाने के लिए लोविश जैन के नाम से व्यक्ति से संपर्क किया, जिसके बाद आरोपी लबिश जैन ने उसके दोस्त फिरोज आलम से गूगल पे के जरिए पहले एक लाख तीस हजार और फिर दूसरी किस्त में एक लाख 40 हजार रुपए डलावए. पीडि़त का आरोप है कि दो लाख 70 हजार रुपए लेने के बाद आरोपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. उसने अपने दोस्त फिरोज आलम के जरिए मुंबई पुलिस के पास आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. -एचडीएम