मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेशभर में एक के बाद एक बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. अपने इन्हीं दौरों की कड़ी में सोमवार को उनका अपने गृह जिला हमीरपुर में आने का भी कार्यक्रम है. हालांकि वह पांचों विधानसभा क्षेत्रों में तो नहीं आएंगे, लेकिन उनका पहले भोरंज और फिर सुजानुपर विधानसभा क्षेत्र में बारिश प्रभावित क्षेत्रों में जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन रविवार शाम को आई एक नोटिफिकेशन में सुजानपुर का नाम कट हो गया और केवल भोरंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा ही इसमें शेष रह गया. इस सूचना के बाद सियासी गलियारों में फिर से चर्चा छिड़ गई कि आखिर सीएम का सुजानपुर दौरा क्यों रद्द हुआ, जबकि वहां पर भी काफी नुकसान हुआ है.
खास शहर के वार्ड नंबर आठ में तो खासतौर पर मुख्यमंत्री के जाने की बात कही जा रही थी. सियासी जानकारों की मानें तो सीएम के पिछले हमीरपुर दौरे के दौरान राणा ने तो उनके कार्यक्रम से दूरी बनाई थी, लेकिन सीएम ने तो पूरे विधानसभा क्षेत्र से ही दूरी बना ली. बता दें कि एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार मुख्यमंत्री का सुजानपुर का दौरा रद्द हुआ है. इससे पूर्व 17 अगस्त को भी उनका भोरंज और सुजानपुर का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन मौसम खराब के चलते वह यहां नहीं आ पाए थे.
सरकार की ओर से जारी की गई नई नोटिफिकेशन के अनुसार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार 28 अगस्त को भोरंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार वह दोपहर करीब डेढ़ बजे कंज्याण हेलीपैड पर उतरेंगे और उसके बाद खुरल पुल, चंदरूही, नगरोटा गाजियां, बधानी, बजड़ोह व अन्य गांवों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा आपदा प्रभावित लोगों का हाल पूछेंगे। शाम को वह शिमला लौट जाएंगे. उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला और उपमंडल स्तर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.