भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा हंगरी के बुडापेस्ट में चल रहे वर्ल्ड ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंच गए हैं और उन्होंने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए भी कॉलिफाई कर लिया है। पेरिस ओलिंपिक की शुरुआत 26 जुलाई 2024 से होगी।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के क्वालिफाइंग राउंड में नीरज ने 88.77 मीटर का जेवलिन थ्रो किया। नीरज ने अपना इस सीजन का ही नहीं बल्कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भी बेस्ट थ्रो फेंकते हुए रिकॉर्ड बनाया है। यह उन्होंने पहले ही थ्रो कमाल दिखाते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
अब फाइनल मुकाबला रविवार यानि 27 अगस्त को खेला जाएगा। बता दें, ओलिंपिक, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के अलावा नीरज चोपड़ा डायमंड लीग चैंपियन भी हैं।
नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत की इस चैंपियनशिप में गोल्ड की उम्मीद भी बढ़ गई है, क्योंकि अब तक किसी भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड नहीं जीता है।