विदेश में छुट्टियां मनाने का सपना हर किसी का होता है. लेकिन अक्सर जब हम विदेश में जाने का प्लान बनाते हैं तो बजट आड़े आ जाता है. लेकिन अगर हम आपको विदेश घूमने का सस्ता और आसान तरीका बताएंगे, जिसके बारे में शायद आप भी न जानते हों. दिलचस्प बात ये है कि इन देशों में जाने के लिए वीजा और हवाई जहाज में टिकट बुक करवाने जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पडे़गा. यहां आप रोड के जरिए आसानी से जा सकते हैं.
सिंगापुर का नाम खूबसूरत देशों में शुमार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कार से भी सिंगापुर जाया जा सकता है. यहां पहुंचने में आपको करीब 91 घंटे लग सकते हैं. दिल्ली से चलकर आप यूपी, बिहार, असम, नगालैंड, थाईलैंड और मलेशिया होते हुए यहां पहुंच सकते हैं. आप आसानी से रोड के जरिए नेपाल जा सकते हैं. दिल्ली से काठमांडू तक की दूरी लगभग 1310 किमी है. यहां आप बाइक या कार से आसानी से ट्रैवल कर सकते हैं. यहां भारतीय नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं हैं.
भूटान में घूमने के लिए भारतीय नागरिकों को वीजा की जरूरत नहीं है. हालांकि, भूटान पहुंचकर पारो या फुएंतशोलिंग के इमिग्रेशन ऑफिस में रुकना पड़ेगा. रोड के जरिए आप बंगाल के सिलीगुड़ी से भूटान के बॉर्डर फुएंतशोलिंग पहुंचने में 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है. बांग्लादेश भी रोड के जरिए आसानी से बांग्लादेश जाया जा सकता है. बंगाल होते हुए आप आसानी से बांग्लादेश घूम सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको वीजा की जरूरत होगी.