बरसात के मौसम में हम चाहे न चाहे हमारे आस-पास कई सारे मच्छर जमा रहते हैं। अगर आपके आस-पास कुछ बाग बगीचे और गंदगी ज्यादा है तो ये समस्या और बढ़ सकती है। ऐसे में मच्छरों से जुड़ी कई बीमारियों से बचने के लिए आपको उन टिप्स को जानना चाहिए जो कि तेजी से आपकी मदद कर सकते हैं। जी हां, आपको भले ही हैरानी हो लेकिन आपके आस-पास कुछ हर्ब्स का होना मच्छरों को भगा सकता है. इसकी गंध से मच्छर कोसों दूर भागते हैं और आप इनके कारण होने वाली बीमारियों मच्छरों को भगाने में कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं। तो, आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें मच्छर बिलकुल भी पसंद नहीं करते.
लैवेंडर की गंध से मच्छर कोसों दूर भागते हैं इसलिए इसे एंटीमाइक्रोबियल भी कहते हैं. इसके अलावा इसकी खुशबू काफी तेज होती है खासकर कि थोड़ी टैंगी सी जिससे की मच्छर कोसों दूर भागते हैं. तो, आप इसका पेड़ अपने आस-पास लगा सकते हैं या फिर इस तेल अपने शरीर पर लगा लें.
लौंगी की गंध इतनी तेज होती है कि मच्छर आपके आस-पास भटकेंगे भी नहीं. इसकी एंटीबैक्टीरियल गंध से, मच्छर कोसों दूर रहेंगे. आप इसका तेल अपने शरीर पर लगा सकते हैं या फिर शाम के समय नीम के पत्तों के साथ इसे जलाकर धुंआ कर सकते हैं.
तुलसी की गंध से मच्छर आपके पास नहीं आएंगे. आपको बस करना ये है कि तुलसी के तेल को लगा लें और ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो तुलसी को पीस लें और इसे अपने नहाने के पानी में मिला लें. इससे मच्छर आपसे कोसों दूर रहेंगे.
पुंदीने की गंध से मच्छर भाग जाते हैं. क्योंकि ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गतिविधियों वाला है जिससे मच्छर दूरी बनाते हैं. तो, अपने कूलर के पानी में पुदीने का तेल मिलाएं या फिर पुदीने की पत्तियों को उबालकर मिलाएं और इसका इस्तेमाल करें.
नीलगिरा का तेल आपकी स्किन के लिए एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर है. आपको करना ये है नीलगिरी की पत्तियों को पीस लें और इसके अर्क को पानी में मिलाकर इसका छिड़काव करें. दूसरा, आपको ये करना है कि नीलगिरी के तेल को पानी में मिलाकर घर में छिड़काव करें.
लेमनग्रास की गंध से मच्छर आपसे कोसों दूर रहते हैं. लेमनहग्रास की गंध थोड़ी-थोड़ी नींबू की तरह होती है और मच्छर इससे कोसों दूर रहने की कोशिश करते हैं. तो, अगर आप मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं तो लेमनग्रास का पेड़ लगा लें या इसके तेल का इस्तेमाल करें.
रोजमेरी की गंध से मच्छर भागते हैं। दरअसल, रोजमेरी एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर है जिससे आपके आस-पास मच्छर नहीं रहते। तो, रोजमेरी का तेल खरीद लें और फिर इसे अपने नहाने के पानी में डानकर इस्तेमाल करें या फिर पूरे घर में इसका छिड़काव करें.