रक्षाबंधन का त्योहार आने में अब कुछ दिन ही बचे हैं. बाजार राखियों से सज गए हैं. कई रंगों की राखी बाजार में मिल रही हैं. इसमें रुद्राक्ष वाली राखी, चांदी की राखी प्रमुख हैं. आपको भी अपने भाई के लिए राखी खरीदनी है तो आप ज्योतिष के अनुसार उन राखियों का चयन कर सकती हैं, जो आपके भाई के लिए लकी साबित हो. उसके प्रभाव से आपके भाई के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए. उसके अलावा वह पूरे साल सेहतमंद भी बना रहे. बहनें राखी बांधकर भाई से रक्षा का वचन लेती हैं और उनके सुखी जीवन की कामना करती हैं. हम आपको बताएंगे, रक्षाबंधन पर भाई को कौन सी राखी बांधनी शुभ रहेगी. आप 3 तरह की राखी अपने भाई को बांध सकते हैं.
रुद्राक्ष वाली राखी
रक्षाबंधन के अवसर पर आप अपने भाई को रुद्राक्ष वाली राखी बांध सकती हैं. रुद्राक्ष को भगवान शिव का अंश माना जाता है. शिव जी के आंसुओं से रुद्राक्ष की उत्पत्ति हुई थी. रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति के रोग और दोष दूर होते हैं. रुद्राक्ष वाली राखी पहनने से व्यक्ति सेहतमंद रहता है. रुद्राक्ष भी कई प्रकार के होते हैं. रुद्राक्ष एक मुखी, दो मुखी, पांच मुखी आदि होते हैं. सबके अपने अलग-अलग महत्व हैं. आपको जो रुद्राक्ष सूट करे, वैसे रुद्राक्ष की राखी पहनें. इसमें ध्यान रखें कि रुद्राक्ष असली हो. रुद्राक्ष वाली राखी आप पूरे साल पहन सकते हैं.
चांदी की राखी
इस रक्षाबंधन आप अपने भाई को चांदी की राखी बांध सकती हैं या चांदी का ब्रेसलेट पहना सकती हैं. चांदी चंद्रमा का प्रतीक होता है. यह मन का कारक है. चांदी की राखी पहनने से आपकी कुंडली का चंद्र दोष दूर होगा. चंद्रमा कमजोर है तो वह मजबूत होगा. चंद्रमा के प्रबल होने से मन स्थिर रहेगा. जीवन में सुख और समृद्धि आएगी.
लाल या पीले रंग वाली राखी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लाल और पीला रंग शुभता का प्रतीक है. लाल रंग की राखी पहनने से सूर्य और पीले रंग वाली राखी पहनने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है. लाल-पीले रंग वाली राखी पहनने से आपके ये दोनों ग्रह मजबूत होंगे और इसे आप पूरे वर्ष भर पहने रह सकते हैं. सूर्य के मजबूत होने से कार्य क्षेत्र में तरक्की होती है, पद और प्रतिष्ठा बढ़ती है, जबकि गुरु के मजबूत होने से मांगलिक कार्यों का योग बनता है. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है. धार्मिक गतिविधियों में मन लगता है.