प्रभास की फिल्म सालार को रिलीज होने में अभी काफी वक्त हैं. एक्टर के फैंस उनकी अगली रिलीज का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो गई है. हालांकि, ये अभी सिर्फ अमेरिका में स्टार्ट हुई है, लेकिन फिल्म बेहद तेजी से कलेक्शन कर रही है. यहां तक कि सालार ने जवान को भी मात दे दी है.
शाह रुख खान की जवान रिलीज के नजदीक पहुंच गई है. ऐसे में फिल्म की हाइप भी बन रही है. सालार की तरह ही जवान की बुकिंग भी अमेरिका में एक महीने पहले शुरू हो गई थी. अब तक फिल्म ने करोड़ों कमा लिए है, लेकिन फिर भी सालार से पीछे चल रही है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट शेयर की है. सालार को यूएसए में 222 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है और पहले दिन के लिए फिल्म के 643 शो लाइन में है. सालार, अमेरिका में अब तक 8100 टिकट बेच चुकी है. इसके साथ ही सालार ने अब तक 1 करोड़ 92 लाख का बिजनेस कर लिया है. सालार की इतनी तेजी से आगे बढ़ती एडवांस बुकिंग को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म अमेरिका में भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन सकती है.
जवान की एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म को पूरे अमेरिका में 407 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. पहले दिन फिल्म के 1777 शो रखे गए है. वहीं, जवान के अब तक 11880 टिकट बिक चुके हैं. इसके साथ ही फिल्म ने 1.52 करोड़ (183,791 डॉलर) का ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कर लिया है. जवान 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी.
सालार: पार्ट 1- सीजफायर का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स ने किया है. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं. उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू भी सालार में अहम किरदारों निभा रहे हैं. सालार की रिलीज की बात करें तो फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.