महिला फीफा विश्व कप चैंपियन टीम स्पेन के फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लुइस रुबियलस विवादों में आ चुके हैं। उन पर महिलाओं का अपमान करने और अपने ही देश की महिला खिलाड़ी के साथ खुलेआम जबरदस्ती करने के आरोप लग रहे हैं। उनके दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनके आधार पर उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। पहला वीडियो मैच के दौरान का है, जब जश्न मनाते हुए उन्होंने अश्लील इशारा किया था और दूसरे वीडियो में वह अपने ही देश की खिलाड़ी जेनी हर्मोसो के साथ जबरदस्ती करते दिख रहे हैं। हर्मोसो ने स्पेनिश टीवी नेटवर्क ला 1 को बताया कि स्पेन के फुटबॉल महासंघ के प्रमुख का उन्हें चूमना पसंद नहीं आया।
स्पेन को विश्व चैंपियन बनाने के बाद जेनी हर्मोसो अपना मेडल लेकर लौट रही थीं, तभी पोडियम के पास ही मौजूद लुइस ने उन्हें गले लगा लिया और उनके होंठों को चूम लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि लुइस की यह हरकत महिला खिलाड़ी को पसंद नहीं आई और लुइस ने उनका सर पकड़कर जबरन उन्हें चूम लिया। इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
स्पेन के पहली बार महिला फुटबॉल विश्व कप जीतने के बाद टीम की सदस्य फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैनटिनो से अपने पदक ले रहीं थीं। इसी दौरान जब हार्मोसो अपना पदक लेकर लौटीं तो लुइस ने उन्हें गले लगाकर चूम लिया और यहीं से बवाल शुरू हुआ। इस घटना ने स्पेन में महिला फुटबॉल के इतिहास के सबसे गौरवशाली पल की गरिमा धूमिल कर दी है।
इस जीत ने स्पेन को एक ही समय में अंडर-17, अंडर-20 और सीनियर विश्व खिताब जीतने वाली पहली टीम बना दिया। महिला विश्व कप के नौ संस्करणों में स्पेन पांचवां विजेता है और जर्मनी के साथ पुरुष और महिला दोनों खिताब जीतने वाला सिर्फ दूसरा देश है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फीफा अध्यक्ष इन्फैनटिनो द्वारा पदक दिए जाने के बाद रुबियल्स ने हर्मोसो को गले लगा लिया और काफी देर तक गले लगाए रहे। उन्होंने महिला खिलाड़ी को उठा लिया। दोनों के बीच बातचीत हुई। रुबियल्स ने हर्मोसो को पकड़ लिया और उनके होठों को चूम लिया। हार्मोसो के जाने से पहले लुइस ने उनकी पीठ भी थपथपाई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल खिलाड़ियों ने लगभग विद्रोह कर दिया था, जिसमें पंद्रह खिलाड़ियों ने कहा था कि वे अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय टीम से दूर जा रहे हैं, साथ ही उन्होंने अधिक पेशेवर माहौल की भी मांग की थी। उनमें से तीन खिलाड़ी (ओना बैटल, ऐताना बोनमाटी और मैरियोना कैल्डेंटी) महासंघ के साथ मेल-मिलाप कर चुके हैं और विश्व कप में थे।
खिताबी मुकाबले में स्पेन की गोलस्कोरर कार्मोना ने फाइनल के बाद कहा “पिछले 12 महीनों में हमने बहुत कुछ सहा है, लेकिन मुझे लगता है कि हर चीज का कोई न कोई कारण होता है। इसने हमें एक मजबूत टीम बना दिया है और यह वास्तव में अविश्वसनीय है। मैं नहीं जानती कि स्पेन विश्व चैंपियन क्यों है, लेकिन मुझे लगता है कि हम इसके हकदार थे।”
फीफा विश्व कप की ट्रॉफी के साथ हार्मोना ने बाद में ठीक उसी अंदाज में जश्न मनाया, जैसे लियोनल मेसी ने 2022 फीफा विश्व कप जीतने के बाद किया था।