हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का कहर लोगों पर टूट रहा है. बारिश इतनी भयावह है कि जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं. लैंडस्लाइड की घटनाएं समाने आ रही हैं. भारी बारिश और लैंडस्लाइड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. ऐसे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों से बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.
सीएम सुक्खू ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, ‘हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से भारी बारिश का सामना कर रहे हैं और हाई अलर्ट पर हैं. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे बाढ़ और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से बचें. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे सड़कों पर किसी भी गैर-जरूरी यात्रा से बचें. सरकार स्थिति पर करीब से नजर रख रही है.’
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कमोबेश ऐसे ही हालत देखने को मिल रहे हैं. जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. कई जगह मकान पर पेड़ गिरने की वजह से भारी नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन है लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.