अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ‘अरुणाचल डेमोक्रेटिक पार्टी’ नाम से एक नई क्षेत्रीय पार्टी लॉन्च की है। उन्होंने इस दौरान खुद को डेमोक्रेटिक भी बताया। मीडिया से बात करते हुए गेगोंग अपांग ने कहा कि मैं एक डेमोक्रेट हूं, अरुणाचल के लोग डेमोक्रेट हैं। इसलिए यह एक लोकतांत्रिक पार्टी होनी चाहिए। यह वंशवादी या सांप्रदायिक नहीं है। बता दें कि गेगांग अपांग 22 वर्षों तक अरुणाचल के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने 2014 में कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे।