भारतीय क्रिकेट के सफलतम खिलाड़ियों में से एक और भारत रत्न से सम्मानित सचिन रमेश तेंदुलकर अब देश भर के मतदाताओं को जागरूक करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने सचिन तेंदुलकर को ‘नेशनल आइकॉन’ बनाए जाने की घोषणा की है। आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सचिन मतदाता जागरूकता और शिक्षा अभियान के लिए काम करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इस अभियान के लिए सचिन तेंदुलकर के साथ तीन वर्षों का करार किया है। बता दें कि इस साझेदारी के माध्यम से देश के नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं और शहरी आबादी के बीच अंतर को कम करना है।