भारत अपनी विविधताओं के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है। श्रीनगर में स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन इन्हीं में से एक है। अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर इस गार्डन ने एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। दरअसल, इस पार्क ने एशिया के सबसे बड़े पार्क के रूप में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (लंदन) में नाम दर्ज किया है। इस पार्क में लगभग 68 किस्मों और विभिन्न रंगों वाले 15 लाख से ज्यादा ट्यूलिप के फूल हैं। बता दें कि इस बगीचे को वर्ष 2007 में फूलों की खेती और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खोला गया था।