जलशक्ति विभाग की सभी योजनाओं का अपडेट डाटाबेस तैयार किया जाएगा। पालमपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि इस डाटाबेस में निर्माणाधीन योजनाओं को भी शमिल किया जाएगा, ताकि परियोजनाओं की सुचारू मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके और जलशक्ति महकमे को सुदृढ़ बनाया जा सके। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विभागीय अधकारियों को निर्देश दिए आम जनमानस को पेयजल तथा सिंचाई की बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम किया जाए। इसके साथ ही भारी बारिश से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं की मरम्मत के लिए भी उचित कदम उठाए जाएं। इसके लिए सरकार की ओर से आवश्यक बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जलशक्ति विभाग के सभी भवनों के बारे में भी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
इसमें जलशक्ति के ऐसे भवनों की रिपोर्ट भी तैयार करने के लिए कहा गया है, जो अभी उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के दौरान राज्य की पहाडिय़ों के दरकने और भू-स्खलन के कारण कई मकान ढह रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ों के दरकने को लेकर वैज्ञानिक रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी, ताकि भविष्य में भू-स्खलन की दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर मकान इत्यादि नहीं बनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आपदा के समय प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का दायित्व बनाता है कि वह समाज की भलाई के लिए आगे आए।