नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार कह रही है कि आपदा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन यह बात उनके आचरण में कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं। केंद्र सरकार हिमाचल की हर प्रकार से मदद कर रही है और राज्य सरकार कह रही है कि केंद्र कोई मदद नहीं कर रहा है। राज्य सरकार बताए की केंद्र की तरफ़ से क्या सहयोग मिला है। उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने आपदा प्रभावितों के लिए क्या किया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में आपदा से उपजे हालात पर चर्चा की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दो बार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी प्रदेश का दौरा कर चुके हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री और मीडिया के सामने कह चुके हैं कि केंद्र हिमाचल की हरसंभव मदद करेगा। तीन-तीन बार मैं दिल्ली जाकर गृहमंत्री समेत सभी नेताओं से मिल चुका हूँ। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खुद आकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेकर गए हैं। राज्य सरकार को सीआरएफ के तहत 400 करोड़ रुपए दे चुके हैं। रविवार को ही 200 करोड़ रुपए की चौथी किश्त केंद्र सरकार द्वारा जारी कि गई है। इसके पहले ही 554 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा आपदा राहत के लिए जारी किया जा चुका है।