हिमाचल प्रदेश सरकार ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादलों पर लगाई गई रोक हटा दी है। अब संबंधित विभाग के मंत्री की मंजूरी से इन कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। तबादलों पर लगी रोक को 21 से 31 अगस्त और उसके बाद 20 से 30 सितंबर तक के लिए हटाई गई है। इस अवधि के दौरान सामान्य तबादलों के आदेश जारी किए जा सकेंगे। तबादला आदेश 10 जुलाई 2013 को जारी व्यापक मार्गदर्शक सिद्धांत-2013 के तहत सख्ती से जारी किए जाएंगे। इसके अलावा तबादलों को लेकर अन्य शर्तें भी लागू रहेंगी।