हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की 29 अगस्त को प्रस्तावित बैठक में नए शैक्षणिक सत्र के लिए तैयार किए गए आरक्षण रोस्टर को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। बैठक में ही बीएड प्रवेश के लिए लागू किए जाने वाले रोस्टर को मंजूरी समेत एचपीयू-एचपीयू से संबद्ध बीएड कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ाने को अनुमति मिलेगी। एक जुलाई को आयोजित नए शैक्षणिक सत्र की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद 15 जुलाई को परिणाम घोषित कर दिया गया था।
सरकार से रोस्टर फाइनल न होने के कारण बीएड की प्रवेश की प्रक्रिया अटकी हुई थी। शिक्षा विभाग और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से तय किए गए रोस्टर के प्रारूप को 29 अगस्त को ईसी से मंजूरी मिलने के बाद एचपीयू सितंबर के पहले सप्ताह में प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर श्रेणीवार मेरिट जारी करेगा। वहीं, विवि बीएड की होने वाली संयुक्त काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी करेगा। इसके लिए विवि के स्तर पर पहले से तैयारियां की गई हैं।
इस बार 75 बीएड कॉलेजों की साढ़े आठ हजार सीटों के लिए 20,983 ने प्रवेश परीक्षा दी है। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि बीएड के लिए रोस्टर तैयार कर दिया गया है, इसे ईसी में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। मंजूरी मिलने से बीएड प्रवेश प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार कर रहे हजारों छात्रों को राहत मिलेगी।