नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. इस बार कुल 88.39 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों से 5.94 प्रतिशत बेहतर रहा.
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था और 16,92,794 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से 14,96,307 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस साल 88.39 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जो पिछले साल के 87.98 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है. इस साल लड़कियों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत लड़कों से 5.94 प्रतिशत ज्यादा रहा. विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम पिछले साल से 0.41 प्रतिशत अधिक है. इस बार की परीक्षा में 91.64 प्रतिशत लड़कियों ने और 85.70 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की है. वहीं, ‘ट्रांसजेंडर’ उम्मीदवारों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है, जो पिछले साल 50 प्रतिशत था.
1.1 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए. परीक्षा में इस बार कुल 1,11,544 विद्यार्थियों ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि 24,867 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
उन्होंने बताया कि 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी. 2025 में सीबीएसई कक्षा 12 के लिए कुल 1,29,095 विद्यार्थियों को कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है, जो 2024 में 1,22,170 से थोड़ा अधिक है, जो कुल विद्यार्थियों का 7.63 प्रतिशत है.
जेएनवी और केवी शीर्ष प्रदर्शन करने वाले संस्थानों में शामिल
जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) 99.29 प्रतिशत उत्तीर्ण दर के साथ संस्थागत परिणामों में सबसे आगे रहे. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय 99.05 प्रतिशत और केंद्रीय तिब्बती स्कूल 98.96 प्रतिशत का स्थान रहा.
रीजन के अनुसार उत्तीर्ण प्रतिशत में विजयवाड़ा शीर्ष पर
सीबीएसई कक्षा 12 के परिणामों में विजयवाड़ा 99.60 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर है. त्रिवेंद्रम ने 99.32 प्रतिशत और चेन्नई ने 97.39 प्रतिशत के साथ रीजन के अनुसार तीसरे स्थान पर है. सीबीएसई ने छात्रों को सूचित किया है कि विद्यार्थी अपना स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र अपने डिजिटल मार्कशीट और प्रमाणपत्र को डिजी लॉकर ऐप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. बोर्ड छात्रों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजकर डिजीलॉकर लॉगिन आईडी और एक्सेस कोड साझा करेगा, जिससे वे आसानी से लॉगिन कर सकते हैं. इसी के साथ ही उमंग ऐप और एसएमएस सेवा के माध्यम से भी छात्र परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार