धर्मशाला: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के चलते नागरिक उड़ानों के लिए बंद किया गया गगल हवाई अड्डा सोमवार सुबह से खोल दिया गया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है.
उन्होंने बताया कि भारत पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद आज से यहां पर पूर्व की तरह सभी उड़ानें शुरू हो गई हैं.
गौरतलब है कि पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या का बदला लेने के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा सर्जिकल किए जाने और पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए ड्रोन अटैक के कारण देश के अन्य हवाई अड्डों के साथ गगल हवाई अड्डा भी नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया था. पहले यह हवाई अड्डा 10 मई तक बंद किया गया था लेकिन बाद में हालात अधिक तनावपूर्ण होने के चलते इसे 15 मई तक बंद किया गया था. हालांकि युद्ध विराम के चलते फिलहाल आज से इसे दोबारा खोल दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार