India-Pakistan Conflicts: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव (India-Pakistan Conflicts) बढ़ता जा रहा है. भारत का कहना है कि कल रात पाकिस्तान ने 36 स्थान पर सीमा उल्लंघन करते हुए भारत के सैन्य और नागरिक इलाकों को निशाना बनाया और 400 हमले किए.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "… IMF meeting is going on today, we will present our side in the meeting. Our perspective on these things will be shared with the fellow members. It is on the board to decide further… India has responsibly and adequately… pic.twitter.com/dyEevy8wfa
— ANI (@ANI) May 9, 2025
इस दौरान पाकिस्तान ने गैर जिम्मेदार रवैया अपनाते हुए युद्ध क्षेत्र से नागरिक विमान की आवाजाही को प्रतिबंधित नहीं किया. इसके जवाब में भारत में संयमित प्रतिक्रिया देते हुए चार स्थानों पर कार्रवाई की. जिसमें पाकिस्तान की एक और रक्षा प्रणाली को ध्वस्त करने में कामयाबी मिली है.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित विशेष पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जानबूझकर नागरिक और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया और इनका मकसद भारत के सैन्य रक्षा ढांचे को समझना था. हमले में तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. वहीं जवाबी कार्रवाई के बारे में मिस्री ने कहा कि भारत ने कल पूरी ज़िम्मेदारी के साथ जवाब दिया.
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "..Around 300 to 400 drones were used (by Pakistan) to attempt infiltration at 36 locations…Forensic investigation of the wreckage of the drones is being done. Initial reports suggest that they are Turkish Asisguard Songar drones…" https://t.co/JndIIgFNYh pic.twitter.com/J1wc4gYPDQ
— ANI (@ANI) May 9, 2025
IMF में पाकिस्तान के बेलआउट से जुड़े प्रश्न पर मिस्री ने कहा कि आज चल रही आईएमएफ बैठक में भारत अपना पक्ष रखेगा. मिस्री ने कहा, “पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ढांचे की जांच के इरादे से बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले और एलओसी पर भारी गोलीबारी की. भारत ने पूरी ज़िम्मेदारी और संयम के साथ उत्तर दिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी.”
मिस्री ने पाकिस्तान पर झूठ की सारी हदें पार करने और बहुत नीचे गिर जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अपने हमलों में हमारे धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया है. वहीं उल्टा हम पर आरोप लगा रहा है कि हम अपने धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं. साथ ही वह इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा है.
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "On the night of May 7 and 8, the Pakistani army violated Indian airspace several times over the entire western border with the intention of targeting military infrastructure. Not only this, the Pakistani army also fired heavy caliber… pic.twitter.com/H5mkCdPqgW
— ANI (@ANI) May 9, 2025
एक हमले का उल्लेख करते हुए मिस्री ने बताया कि 7 मई की सुबह पाकिस्तान द्वारा LOC पर भारी गोलाबारी की गई, जिसमें पूंछ स्थित क्राइस्ट स्कूल के पीछे एक गोला गिरा. इसमें दो छात्रों की मौत हो गई और उनके माता-पिता घायल हुए. पाकिस्तान अब धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है.
पत्रकार वार्ता में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिक सिंह ने सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से करीब 300–400 ड्रोन भेजे गए थे, जिनमें से अधिकांश को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया.
इन ड्रोन का निर्माण तुर्की की कंपनी असिसगार्ड द्वारा किया गया है. वहीं कल रात पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में भारतीय जवान हताहत हुए. कुरैशी ने बताया, “पाकिस्तानी हमले के जवाब में भारत ने सशस्त्र ड्रोन का प्रयोग कर चार वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसमें एक पाकिस्तानी रडार को नष्ट किया गया.”
पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या से जुड़े एक प्रश्न पर विदेश सचिव मिस्री ने बताया कि बहावलपुर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी का मुख्यालय है, जिसका नेतृत्व संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित मौलाना मसूद अजहर करता है. उन्होंने बताया कि डेनियल पर्ल की हत्या में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अहमद उमर सईद शेख भी इसी नेटवर्क से जुड़ा था.
हिंदुस्थान समाचार