धर्मशाला: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उपजे हालात के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा हवाई अड्डे को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है जिसके चलते कांगड़ा हवाई अड्डे पर आने वाली सभी फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है. वर्तमान हालात को देखते हुए कांगड़ा हवाई अड्डे पर सुरक्षा पहले से और अधिक बढ़ा दी गई है. हवाई अड्डे पर हर आने जाने वाले व्यक्ति व गाड़ियों की गहनता से जांच की जा रही है.
उधर कांगड़ा हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि कांगड़ा हवाई अड्डे पर आने जाने वाली सभी फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. 9 मई 12 बजे तक इस हवाई अड्डे को बंद रखा जाएगा.
धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में वायुसेना इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल कर सकती है. उन्होंने बताया कि हाई अलर्ट पर आने के बाद कांगड़ा हवाई अड्डे पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की गई है और किसी भी व्यक्ति को कांगड़ा हवाई अड्डे में प्रवेश की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक कांगड़ा हवाई अड्डे को इसी तरह बंद रखा जाएगा.
धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज जिन लोगों की फ्लाइट रद्द की गई है वह सभी लोग एअरलाइंस कम्पनी के संपर्क में रहें और किस तरह से ग्राहकों का पैसा वापिस किया जाना है उस पर भी सभी एअरलाइंस के कर्मचारी कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले सभी यात्रियों को भी हवाई अड्डे के कर्मचारियों द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना एअरलाइंस के ग्राहकों को न करना पड़े.
हिन्दुस्थान समाचार