थाईलैंड घूमने जाने का सपना तो ज्यादातर हर इंसान देखता है. लेकिन कभी बजट न होने के चलते, तो कभी बिजी शिड्यूल के कारण ये सपना अधूरा रह जाता है. अगर थाईलैंड की नेचुरल ब्यूटी का मजा आपको अपने ही देश में मिल जाए तो भारत में भी एक ऐसी जगह है, जिसे उसकी खूबसूरत की वजह से ‘मिनी थाईलैंड’ कहा जाता है.

हिमाचल प्रदेश में हरे -भरे जंगल और ऊंचे पहाड़ों के बीच कई ऐसे अद्भुत रत्न छिपे हुए हैं, जहां पर्यटकों की भीड़ तो कम है, लेकिन अब धीरे-धीरे वो जगह बहुत पॉपुलर हो रही हैं. अगर आप भी अपनी आम लाइफस्टाइल से बोर हो गए हैं और नेचर के बीच अच्छा रोमांच भरा वेकेशन बिताना चाहते हैं. तो एक बार हिमाचल के ‘मिनी थाईलैंड’- जीभी का रूख जरूर करें. प्राकृति के बीच व्यक्ति को पॉजिटिविटी मिलती है, जिससे हर तनाव दूर हो जाता है. घने देवदार के जंगल, शांत झीलें और ऐतिहासिक मंदिर इस जगह को देखने लायक बनाते हैं.

जीभी कुल्लू जिले की बंजार घाटी में स्थित एक छोटा सा गांव है. जो अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण और थाईलैंड जैसे कुछ खास नजारों के कारण टूरिस्टों का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. जीभी को ‘मिनी थाईलैंड’ इसलिए कहते हैं क्योंकि यहां कुछ ऐसे मनमोहक दृश्य हैं जो थाईलैंड के प्रसिद्ध स्थलों की याद दिलाते हैं. स्थानीय लोग इस स्थान को कुली कटंडी और वीर की आर बुलाते हैं. जीभी में भी दो विशाल चट्टानों के बीच कलकल करती एक नदी बहती है, जिसे देखकर थाईलैंड के आइलैंड जैसी फिल आती है.

जीभी में सिर्फ एक सुंदर नजारा नहीं है, बल्कि यह प्रकृति प्रेमियों और शांति की तलाश करने वालों के लिए एक स्वर्ग है. यहां की हवा में ताजगी है. चारों तरफ फैली हरियाली आंखों को सुकून देती है. तीर्थन घाटी के बीच बसा जीभी उन लोगों के लिए एक ऐसा स्पॉट है जो शहर की भागदौड़ से दूर शांति और सुकून के पल बिताना चाहते हैं.
जीभी के आसपास घूमने लायक खूबसूरत जगहें:
जीभी और इसके आसपास कई ऐसे दर्शनीय स्थल हैं जो आपकी वेकेशन को और भी यादगार बना देंगे.
जलोरी पास: जीभी से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जलोरी पास एक अद्भुत पर्वतीय दर्रा है. यहां से आप तीर्थन नदी की घाटी, दूर तक फैले देवदार के घने जंगल और बर्फ से ढकी चोटियों का मनोरम दृश्य देख सकते हैं. यह ट्रेकिंग और प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेने के लिए एक शानदार जगह है.

सेरोलसर झील: जलोरी पास से लगभग 5 किलोमीटर की ट्रेकिंग के बाद आप सेरोलसर झील पहुंचते हैं. घने देवदार के पेड़ों से घिरी यह शांत झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है.

जीभी वाटरफॉल: जीभी में घने जंगलों के बीच छिपा हुआ एक खूबसूरत वाटरफॉल भी है. इस कुदरती वाटरफॉल का नजारा आप ट्रैक करके देखने जा सकते हैं.

श्रृंगा ऋषि मंदिर: जीभी में स्थित यह मंदिर स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. शांत वातावरण और पारंपरिक वास्तुकला इस मंदिर को एक विशेष आकर्षण प्रदान करते हैं.

जीभी में ठहरने के विकल्प:
जीभी में पर्यटकों के ठहरने के लिए कई आरामदायक और बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं. यहां आपको होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे आसानी से मिल जाएंगे. आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं.

अगर आप अपनी अगली वेकेशन के लिए एक शांत, सुंदर और प्रकृति से भरपूर जगह की तलाश में हैं, तो जीभी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. हिमाचल के इस ‘मिनी थाईलैंड’ में आप प्रकृति के अद्भुत नजारों का आनंद उठा सकते हैं, शांत वातावरण में सुकून के पल बिता सकते हैं. इसके साथ ही स्थानीय संस्कृति को करीब से जान सकते हैं. तो इस बार अपनी वेकेशन को जीभी में मनाकर प्रकृति के इस अद्भुत रंग को महसूस करें.