नाहन. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सनातन धर्म के अनुयायियों की पहचान कर की गई निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहा में व्यापारियों ने स्वेच्छा से बाजार बंद रखा. इस दौरान स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने संयुक्त रूप से सराहा बाईपास से लेकर पूरे बाजार क्षेत्र में एक रोष रैली भी निकाली.
रैली के दौरान विभिन्न हिंदू संगठनों ने पहलगाम हत्याकांड की कड़ी निंदा की और मृतकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं देश की सहिष्णुता और एकता को चुनौती देती हैं तथा समाज में असंतोष पैदा करती हैं.
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और आरोप लगाया कि इस कायरतापूर्ण घटना में पाकिस्तान का हाथ हो सकता है. वक्ताओं ने केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि देशवासी इस तरह की हिंसक घटनाओं को सहन नहीं करेंगे.
हिंदू संगठनों ने मांग की कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए केंद्र सरकार कठोर कदम उठाए.
हिन्दुस्थान समाचार