धर्मशाला: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आतंकी संगठनों और खासकर पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. देश भर में जहां इस हमले को लेकर विभिन्न संगठन और आम लोग सड़कों पर उतर आए हैं, वहीं हिमाचल में भी इस आतंकी हमले को लेकर जनाक्रोश देखा जा रहा है. आज वीरवार को आधा दिन तक बाजार बंद रखे गए हैं. जिला कांगड़ा की बात करें तो जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों में बाजार बंद रखे गए हैं. इस घटना के विरोध में जिला मुख्यालय धर्मशाला में कोतवाली बाजार सहित कचहरी, दाड़ी और योल केंट बाजार भी 12 बजे तक बंद किए गए हैं.
उधर कोतवाली बाजार व्यापारमंडल के अध्यक्ष अनुज कश्यप, महासचिव शेखर राय तथा कचहरी बाजार व्यापारमंडल के अध्यक्ष मुनीष लूथरा ने बताया कि पहलगाम ने हुए इस आंतकी हमले कि जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. उन्होंने बताया कि निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछे जाने के बाद उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतारना एक ऐसा कृत्य है जिसकी सभ्य समाज में कहीं कोई जगह नही है. ऐसे आतंकी जेहादियों को भी जिंदा रहने का कोई हक नही है.
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मांग की है कि इस घटना के बाद जितनी जल्द हो आतंकी संगठनों सहित पाकिस्तान के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए कि वह दोबारा इस तरह की हरकत करने की सोच भी ना सके. उन्होंने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.
शिमला में बाजार बंद
राजधानी शिमला में आज वीरवार को शिमला के व्यापारियों ने इस घटना के विरोध में आधे दिन का बाजार बंद रखकर अपना विरोध दर्ज करवाया.
शहर के मुख्य बाजार माल रोड, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार, राम बाजार, लक्कड़ बाजार से लेकर उपनगरों की दुकानों के शटर सुबह से ही गिरे रहे. व्यापारियों के इस निर्णय के कारण सुबह से ही बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दवा और किराना दुकानों को ही खुला रखा गया है.
शिमला व्यापार मंडल ने इस बंद का आह्वान करते हुए कहा कि आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला बेहद निंदनीय है. व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव ठाकुर और उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली की दिशा में हो रही प्रगति को बाधित करने के लिए यह हमला किया गया है, जिसका मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिमला के व्यापारी इस हमले से व्यथित हैं और दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. इसके बाद बाजार सामान्य रूप से खुल जाएंगे.
व्यापार मंडल ने आमजन से अपील की है कि वे अपनी आवश्यक खरीदारी दोपहर बाद करें ताकि किसी को असुविधा न हो. इस बंद को लेकर शिमला के व्यापारियों में एकजुटता दिखाई दी और अधिकतर व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे गए. इसी बीच मालरोड बिजनेसमैन एसोसिएशन ने भी पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आतंकी इस प्रकार की घटनाओं से देश को डराना चाहते हैं, लेकिन भारत की जनता और व्यापारी वर्ग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं.
कुल्लू में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में बंद रहे बाजार
जिला कुल्लू में सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान वीरवार को बंद रहे. हर नागरिक इस प्रकरण की घोर निन्दा कर रहा है तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं. लाहौल स्पीति में पूर्व विधायक रवि ठाकुर तथा मनाली में पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर तथा बंजार विधान सभा के विधायक सुरेन्द्र शौरी द्वारा आतंकी हमले की घोर निन्दा की गई है. कुल्लू शहर विश्व हिंदू परिषद के आह्वाहन पर पूर्ण रूप से बंद रहा.
हिन्दुस्थान समाचार