हमीरपुर: जिले में बीती रात आए भीषण आंधी-तूफान ने तबाही का मंजर छोड़ दिया है. तेज हवाओं के कारण सरकारी व निजी संपत्ति को भारी क्षति पहुंची है जबकि पेड़ गिरने से एक मासूम की जान चली गई. बड़सर के मिनी सचिवालय के पास झुग्गी बस्ती में गिरे पेड़ के नीचे आठ वर्षीय अभिषेक कुमार की मौत हो गई जबकि उसके पिता सरवाग सैहनी गंभीर रूप से घायल हो गए. अभिषेक एक प्रवासी मजदूर का बेटा था.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अनुसार तूफान ने बिजली लाइनों, मकानों और सड़कों को बुरी तरह प्रभावित किया. करीब 1347 डीटीआर व विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं, हालांकि अधिकांश जगह बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. यातायात व्यवस्था भी कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त रही लेकिन शीघ्र ही सड़कों को साफ कर दिया गया.
क्षति के आंकड़े चौंकाने वाले हैं
एक कच्चा मकान आंशिक रूप से ढह गया, जिससे 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ. तीन पक्के मकानों (1.30 लाख रुपये), तीन गौशालाओं (43 हजार रुपये) और एक शौचालय को नुकसान पहुंचा. सबसे ज्यादा 26.40 लाख रुपये की हानि बागवानी फसलों की हुई. कुल मिलाकर पिछले 24 घंटों में जिले को 29.16 लाख रुपये की क्षति झेलनी पड़ी है.
उपायुक्त व डीडीएमए अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कृषि, उद्यान व राजस्व विभाग के अधिकारियों को तुरंत नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन पीड़ित परिवारों को राहत पहुँचाने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे की मरम्मत में जुटा हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार