मंडी: जंजैहली में आयोजित भाजपा के ‘सक्रिय सदस्य सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार अब देश की जांच एजेंसियों को डराने और दबाव में लेने की कोशिश कर रही है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि उसे भ्रष्टाचार करने की खुली छूट मिल जाए और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता विमल नेगी की मौत के मामले में सरकार भाजपा नेताओं और आम जनता को डराने का प्रयास कर रही है. उन्होंने मांग की कि यदि सरकार को जांच पर संदेह है तो यह मामला सीबीआई को सौंपा जाए, क्योंकि पूरा प्रदेश और मृतक का परिवार यही चाहता है.
उन्होंने आगे कहा कि आज कांग्रेस देशभर में ईडी के दफ्तरों का घेराव कर रही है क्योंकि ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है. जयराम ने कहा, “अगर वे दोषी नहीं हैं तो डर क्यों रहे हैं? जांच एजेंसियों पर दबाव बनाना अराजकता फैलाने जैसा है”.
नेशनल हेराल्ड प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह अखबार कभी नेहरू परिवार की जागीर नहीं रहा लेकिन बाद में गांधी परिवार ने इसकी करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा जमाने की कोशिश की. उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिस अखबार की हिमाचल में एक भी प्रति नहीं आती, उसे सुक्खू सरकार ने ढाई साल में लगभग ढाई करोड़ रुपए के विज्ञापन दे डाले.
उन्होंने कहा, “जब गरीब महिलाएं इलाज के लिए जेवर गिरवी रख रही हैं और महंगे इंजेक्शन के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं, तब राहुल गांधी के अखबार पर करोड़ों खर्च करना शर्मनाक और संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है,”
जयराम ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस सरकार के झूठ को उजागर करें और जनता को सच्चाई बताएं. उन्होंने दावा किया कि अगली बार कांग्रेस हिमाचल में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार