शिमला: हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में सियासी घमासान तेज हो गया है. मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जहां भाजपा लगातार सरकार पर दबाव बना रही है वहीं कांग्रेस ने इसे राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश बताया है. मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पलटवार करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है.
चौहान ने शिमला में कहा कि विपक्ष इस संवेदनशील मामले पर तथ्यात्मक चर्चा करने के बजाय इसे राजनीतिक रंग देने में जुटा है. उन्होंने पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर द्वारा पेखूवाला प्रोजेक्ट को लेकर लगाए गए आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया. उनका कहना है कि भाजपा इस पूरे मामले को तूल देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है.
नरेश चौहान ने स्पष्ट किया कि पेखूवाला परियोजना का काम विमल नेगी के पावर कॉर्पोरेशन में कार्यभार संभालने से पहले ही शुरू हो गया था. ऐसे में उनकी मौत को इस प्रोजेक्ट से जोड़ना तथ्यों से परे है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को जिम्मेदारी से काम लेना चाहिए और तथ्य आधारित सवाल करने चाहिए न कि भ्रामक आंकड़ों से राजनीति करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में किसी भी तरह की जांच से नहीं कतरा रही है. मुख्यमंत्री पहले ही इस मामले में हर तरह की जांच के लिए सहमति दे चुके हैं लेकिन भाजपा की मंशा सरकार को अस्थिर करने की है. भाजपा इस दुखद घटना का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
चौहान ने कहा कि अगर भाजपा के पास कोई ठोस तथ्य हैं तो वह उन्हें सामने लाए, सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ जांच करवाने को तैयार है. लेकिन बार-बार गलत आंकड़े पेश कर प्रदेश की जनता को गुमराह करना विपक्ष की राजनीति को दर्शाता है.
हिन्दुस्थान समाचार