दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत भारत के कई राज्यों में तपिश बढ़ने लगी है. हर दिन पारा लगातार ऊपर ही जा रहा है. स्कूल-कॉलेजों में समर वेकेशन पड़ने वाली है, ऐसे में लोग गर्मी से छुटकारा पाने के लिए ठंडी जगहों की तलाश में जुट जाते हैं. चिलचिलाती धूप और तपती गर्मि से परेशान हो कर लोग पहाड़ों का रूख करते हैं. वैसे तो भारत के कई पहाड़ी राज्य पॉपुलर डेस्टिनेशन की लिस्ट में आते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पहाड़ियां लोगों की पहली पसंद है. ट्रेवल लवर्स गर्मियों में हिमाचल प्रदेश जरूर विजिट करते हैं. यहां का मौसम, नेचर और हील स्टेशन गर्मियों में घूमने के लिए इसे बेस्ट बनाते हैं. ऐसे में अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में अपने परिवार या दोस्तों संग हिमाचल की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आईए आपको बताते हैं वहां घूमने की परफेक्ट जगहें.
शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला टूरिसट प्लेस की लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल है. इसे ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है. शिमला अपने सर्द मौसम और ब्रिटिश काल के आर्किटेक्चर के लिए फेम्स है. यहां आप मॉल रोड,द रिज, कोलोनियल भवन, जाखू मंदिर और आसपास के पहाड़ देखने जा सकते हैं.
मनाली
मनाली हिमाचल प्रदेश का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो अपनी पर्वतीय सुंदरता और रोमांचक गतिविधियों के लिए फेम्स है. एडवेंचर लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है. पर्यटक यहां स्कीइंग और ट्रेकिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा उठा सकते हैं. गर्मियों में आप अपने दोस्तों के साथ मनाली का एक रोमांचक ट्रिप बना सकते हैं. इसके साथ यहां जिभि, रोहतांग पास, सोलंग वैली और हिडिम्बा मंदिर देखने लायक जगहें हैं.
कुल्लू
कुल्लू को ‘द वैली ऑफ गॉड्स’ यानी ‘देवताओं की घाटी’ के नाम से जाता है, यह जगह अपने हरे-भरे मैदान, नदियों और बर्फ से ढ़की चोटियों के लिए फेमस है. कुल्लू में कई आकर्षक स्थल हैं जो देखने लायक हैं. गर्मियों का (अप्रैल से जून) महीना ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग के लिए एकदम ठीक है. कई प्रकार के रैपिड्स और नदी का बहता पानी आपके राफ्टिंग के एडवेंचर में चार चांद लगाता है. यहां आप फेमस शॉपिंग प्लेस कुल्लू मॉल रोड और प्रभु राम को समर्पित रघुनाथ मंदिर भी विजिट कर सकते हैं. साथ ही पैराग्लाइडिंग के लिए आप डोभी, सोलंग घाटी जा सकते हैं.
धर्मशाला
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक अहम टूरिस्ट स्पॉट है. जहां देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक घूमने आते हैं. यह जगह तिब्बती संस्कृति का केंद्र है. यहां का प्रमुख आकर्षण मैक्लोडगंज है, इसे दलाई लामा का निवास स्थान कहते हैं. आप गर्मियों में धर्मशाला के धौलाधार पर्वतमाला, भागसू झील, त्रियुंड ट्रेक भी विजिट कर सकते हैं. धर्मशाला के मॉल रोड पर आप तिब्बती संस्कृति का लुफ्त उठा सकते हैं, यहां की तिब्बतियन बेक्री के केक बहुत अच्छे हैं. साथ ही आप कोरियन फोटो बूथ पर अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ पिक्चर्स क्लिक करा सकते हैं.