शिमला: हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम ने करवट ली है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा जिला में गुरूवार को बादल छाए हुए हैं. राजधानी शिमला में भी आसमान हल्के बादलों से घिरा है और हवाएं चल रही हैं. बीती रात चंबा जिला में बारिश व ओलावृष्टि हुई. लाहौल-स्पीति की उंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई.
मौसम विभाग ने आज व कल राज्य में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है. विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है और आगामी 12 अप्रैल तक मौसम के खराब रहने के आसार हैं. खासतौर पर 11 अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
विभाग ने कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफतार से तुफान चलने, ओलावृष्टि होने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी किया है. बादलों के बरसने से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी. 13 से 16 अप्रैल तक समूचे प्रदेश में मौसम के साफ रहने से तापमान में फिर बढ़ौतरी होने का अनुमान है.
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से शुष्क मौसम के कारण तापमान में उछाल आ रहा है. खासतौर पर मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. कई क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा रहा है. पिछले कल ऊना राज्य में सबसे गर्म रहा जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी उछाल आने से रातें भी गर्म हो गई हैं. गुरूवार को राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री ज्यादा रहा.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शिमला में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, सुंदरनगर में 16.1 डिग्री, भुंतर में 12.6 डिग्री, कल्पा में 7.2 डिग्री, धर्मशाला में 17 डिग्री, ऊना में 15.8 डिग्री, नाहन में 17.1 डिग्री, केलांग में 2.8 डिग्री, पालमपुर में 16 डिग्री, सोलन में 14.3 डिग्री, मनाली में 10.3 डिग्री, कांगड़ा व मंडी में 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार