हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला का प्रसिद्ध शक्तिपीठ और हिंदूओं की आस्था का केंद्र माता चिंतापूर्णी मंदिर की अलमारी से ईसाई धर्म प्रचार की किताब मिली है. यह किताब हिंदू धर्म की किताब मां भगवती के पूजा पाठ से संवंधित किताबों के बीच मिली है. इस किताब के मिलने के बाद श्रद्धालु हैरान हैं.
कैसे मिली मंदिर में ईसाई धर्म की किताब?
मामले का खुलासा तब हुआ जब पंजाब से आए एक श्रद्धालु की इस किताब पर नजर गई और उसने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गई. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि यह किताब मंदिर में कहां से आई.
हिमाचल प्रदेश के मां चिंतपूर्णी मंदिर में फिर ईसाई किताब मिलने से हड़कंप…
अलमारी से मिली ईसाई धर्म प्रचार की किताब, श्रद्धालु हैरान…
पहले दिखा यीशु-मरियम का चित्र, अब धार्मिक पुस्तक मिली
स्थानीय लोग कर रहे जांच की मांग… #ChintpurniMandir #ReligiousConversion… pic.twitter.com/mqMdZoVU9t
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) April 9, 2025
क्या बोले मंदिर के पुजारी
वहीं इस पूरे मामले की स्थानीय निवासियों और मंदिर के पुजारियों ने भरसक निंदा की है. प्रधान एवं मंदिर ट्रस्टी शशि कालिया, राजेश कालिया, उप प्रधान संजय कालिया, विकास भारद्वाज सहित अन्य लोगों ने इस तरह की हो रही घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि मंदिर प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर लीपापोती ना करके गंभीरता से लेना चाहिए.
पहले भी LCD पर चली थीं ईसाई धर्म की तस्वीरें
ये पहली बार नहीं जब ईसाई धर्म से जुड़ी चीजें मंदिर में मिली हैं. इससे पहले भी मंदिर भरवाई में लगाई गई एलसीडी में लगभग 1 घंटे से ज्यादा तक यीशु-मरियम की तस्वीरें प्रसारित होती रही थी. लेकिन मामले की जांच के बाद किसी का भी दोष नहीं निकला. लेकिन ऐसी घटना दुबारा होना कई सवाल खड़ें कर रहा है.
ये भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट 0.25 प्रतिशत घटाकर किया 6, होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर ब्याज दर होगी कम