शिमला: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल के सैंज क्षेत्र में सोमवार शाम एक जेसीबी चालक की पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक वर्कशॉप संचालक को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
मृतक की पहचान 35 वर्षीय रवि कुमार पुत्र निक्का राम निवासी सुंदरनगर, जिला मंडी के रूप में हुई है जो बतौर जेसीबी चालक कार्यरत था. वहीं आरोपी अनिल (24) पुत्र बेली राम जिला सोलन के दाड़लाघाट का
मूल निवासी है और बीते कुछ समय से सैंज में एक वर्कशॉप किराए पर चला रहा था.
पुलिस को दी गई शिकायत में सैंज निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे जेसीबी चालक रवि उसकी दुकान पर आया था. रवि अक्सर उसकी दुकान और बगल में स्थित अनिल की वर्कशॉप पर आया करता था.
कुलदीप के अनुसार रवि के दुकान से निकलने के करीब 5 से 7 मिनट बाद उसने अनिल की दुकान से तेज आवाजें सुनीं. बाहर निकलकर देखा तो अनिल फोन पर जोर-जोर से बात कर रहा था और कह रहा था कि उसने एक आदमी को मार डाला है. जब कुलदीप अनिल की दुकान के पास पहुंचा तो देखा कि रवि दुकान के अंदर बाईं ओर शटर के पास क्रेट के नजदीक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था. उसके शरीर से काफी खून बह चुका था.
घटना की आवाज सुनकर आसपास के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. अनिल और अन्य लोगों ने मिलकर रवि को ठियोग अस्पताल पहुंचाया. बाद में कुलदीप को पता चला कि रवि को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि अनिल ने वर्कशॉप में रखे औजारों से रवि पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने अनिल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए मंगलवार को बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है. रवि कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके.
बता दें कि ठियोग में यह एक सप्ताह के भीतर दूसरी हत्या की वारदात है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. इससे पहले दो अप्रैल को भी एक नेपाली युवक की हत्या की गई थी जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया था.
हिन्दुस्थान समाचार