शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पूरे प्रदेश में अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर पार्टी के शिमला स्थित प्रदेश मुख्यालय ‘दीपकमल चक्कर’ में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी ध्वज फहराया और पार्टी के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है. देश के 21 राज्यों में भाजपा और एनडीए की सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में तीसरी बार लगातार भाजपा सरकार बनना यह दर्शाता है कि जनता का विश्वास पार्टी पर लगातार बना हुआ है. उन्होंने पार्टी के संस्थापक नेताओं के संघर्षों को याद करते हुए उन्हें नमन किया.
जयराम ठाकुर ने इस मौके पर सुक्खू सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा न्यूनतम बस किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करना गरीब जनता पर सीधा हमला है. उन्होंने इस फैसले को ‘निर्दयी’ करार देते हुए कहा कि आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालने वाला यह कदम जनविरोधी है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले जो 10 गारंटियां दी थीं, वे सब आज खोखली साबित हो रही हैं. सरकार न केवल वादाखिलाफी कर रही है बल्कि लगातार ऐसे फैसले ले रही है जो आम जनता को आर्थिक रूप से निचोड़ने वाले हैं.
जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र की स्थिति को लेकर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पावर सेक्टर में नेताओं और अधिकारियों का एक संगठित नेक्सेस काम कर रहा है जो घोटालों में लिप्त है. उन्होंने कहा कि इसी नेक्सेस का शिकार युवा अधिकारी विमल नेगी भी हुए हैं.
विमल नेगी की मौत को लेकर जयराम ठाकुर ने सवाल उठाए कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या थी या आत्महत्या. उन्होंने कहा कि परिवार लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है लेकिन सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है जिससे संदेह और भी गहरा होता जा रहा है.
उन्होंने सरकार से मांग की कि वह तुरंत इस मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच कराए ताकि सच सामने आ सके और परिवार को न्याय मिल सके.
कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि भाजपा एक विचारधारा है जो राष्ट्रवाद, जनसेवा और विकास को केंद्र में रखकर कार्य करती है. पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता समर्पण भाव से समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाकर सेवा में जुटा है.
हिन्दुस्थान समाचार