Ram Navami 2025: रामनवमी (Ram Navami) के शुभ अवसर पर रामलाल (RamLalla) की प्रतिमा का सूर्य तिलक किया गया. इस अद्भुत नजारे को देखने को लिए बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या पहुंचे. बता दें, जब सूर्य की किरणें राम लला की प्रतिमा के माथे पर पड़ती है, जिससे एक दिव्य तिलक बनता है.
#WATCH राम नवमी के अवसर पर अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला का ‘सूर्य तिलक’ किया गया।
राम नवमी के दिन दोपहर ठीक 12 बजे ‘सूर्य तिलक’ किया गया, जब सूर्य की किरणें राम लला की मूर्ति के माथे पर पड़ती हैं, जिससे एक दिव्य तिलक बनता है।
(वीडियो: डीडी) pic.twitter.com/SyE4HgT8W0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2025
दोपहर 12 बजे रामलाल का सूर्य तिलक किया गया. यह अनोखा नजरा करीब 5 मिनट तक चलता रहा. इस दौरान मंदिर में मौजूद भक्तों पर ड्रोन की मदद से सरयू नदी का पवित्र पानी छिड़क कर स्वागत किया गया.