पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी संग बिलासपुर के श्री नैना देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पंजाब में HRTC बसों पर हुए हमले के मामले में भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा पंजाब और हिमाचल में भाईचारा बहुत पक्का है. दोनो राज्यों के बीच पानी, सरहद किसी भी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं रहा है. हम मिलकर रहते हैं.

HRTC बस पर हुए हमले पर मुख्यमंत्री मान की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री भगवतं मान ने कहा, “पिछले दिनों हिमाचल की बसों पर पंजाब में अटैक हुई थी, इसको लेकर मेरी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात हुई, जो मामला था वो अब शॉर्ट आउट हो गया. आज मैं जब बिलासपुर आ रहा था तो मैंने देखा कि पंजाब की बस हिमाचल आ रही थी और हिमाचल की बस पंजाब जा रही थी”.
सीएम मान ने आगे कहा कि हिमाचल के साथ उनका रिलेशन है. उन्होंने कहा कि वे एक कलाकार के रूप में हिमाचल के बिलासपुर, कुल्ल, मनाली, शिमला समेत कई जगहों पर अपनी देते रहे हैं.
नशे तस्करी पर कही ये बात
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशा तस्करी के विषय पर कहा कि पहले पंजाब के युवा भारतीय सेना में अपनी पहचान बनाते थे, लेकिन आज के युवा नशे की चपेट में पड़ गए हैं. हालांकि इस मामले में पंजाब की हालात पर काबू पाया गया है. राज्य में जगह-जगह पर नशे के रोकने के लिए के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.
न्होंने कहा कि श्री नैना देवी और श्री आनंदपुर साहब रज्जू मार्ग के लिए वे दोनों राज्यों के अधिकारियों को एक बार फिर बुलाएंगे और उनसे बातचीत करेंगे, ताकि श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैना देवी को जोड़ने वाला रज्जू मार्ग जल्द ही बनाकर तैयार हो.