बिलासपुर के उपमंडल झंडूता की ग्राम पंचायत डाहड़ के टिकरी गांव में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है. यहां अचानक भयंकर आग लगने से 2 परिवारों के संयुक्त मकान जलकर राख हो गया. जिसमें लगभग 25 से 30 लाख रूपय का नुरसान हुआ है. इसके साथ ही कई कीमती समान, जेवर और दस्तावेज भी जल गए. जानकारी के अनुसार ये अग्निकांड हाकम सिंह पुत्र जगदीश सिंह और सुमन कुमार पुत्र जसवंत सिंह के घर में हुआ है.
इस दौरान स्थानिय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग की लपटों को बुझाने की कोशिश की. आगजनी की खबर मिलते ही झंडूता दमकल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. हालांकि गलिया पतलि होने के कारण फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी मौके पर महीं पहुंच पाई, जिसके कारण आसपास के लोगों और दमकल के कर्मियों ने मिलकर बाल्टियों का मदद से आग पर काबू पाया.
बता दें कि आग लगने की सही वजह का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मौके पर पहुंच के घटना स्थ और नुक्सान का जायजा लिया. उपमंडलाधिकारी एवं तहसीलदार झंडूता कुनिका अर्ष ने कहा कि प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय पटवारी को मौके पर भेजा गया. प्रशासन की ओर से 5-5 हजार रुपए की राहत राशि भी प्रदान की ई है.